Home > देश > प्रधानमंत्री मोदी कर रहे राममन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे राममन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे राममन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन
X

अयोध्या। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिया है। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत भी मौजूद हैं। भूमिपूजन अनुष्ठान में 9 शिलाओं की पूजा हुई है।

प्रधानमंत्री ने आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सभी विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया गया। भूमिपूजन स्थल पर प्रधानमंत्री और सभी आचार्यों के आसन के बीच दूरी का खास ध्यान रखा गया। मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री पूर्व की दिशा में मुख कर पूजन में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजन प्रक्रिया का पालन किया। भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ प्रधानमंत्री ने आचमन किया। इस दौरान सभी देवताओं का ध्यान किया गया। पांच सौ वर्षों बाद इस शुभ घड़ी के लिए धन्यवाद किया गया। भूमिपूजन स्थल पर राम मन्दिर आन्दोलन से जुड़े भक्तों की ओर से भेजी गई नौ शिलाएं रखी हुई थीं। प्रधानमंत्री ने पहले प्रधान शिलापूजन संकल्प होने के बाद अष्ट उपशिला का पूजन किया। इसके बाद मुख्य कूर्म शिला का पूजन किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी इस दौरान अपनी ओर से भेंट समर्पित ​की।

Updated : 5 Aug 2020 7:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top