Home > Lead Story > देश में आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

देश में आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

देश में आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, प्रधानमंत्री ने दिए संकेत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 773 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अब तक किसी एक दिन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आये है। देश भर में कोरों संक्रमितों की संख्या 5351 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 124 है। देश भर में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का संकेत दिया।

जानकारी के अनुसार पीएम ने बैठक में कहा की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी लंबी है। उन्होंने कहा की देश में स्थिति सामाजिकआपातकाल के सामान है। सभी की जिंदगी को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने कहा की वह जल्द ही दोबारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा बात की। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस, एआईडीएमके टीएमसी, टीआरएस, शिवसेना, एनसीपी, अकालीदल,एलजेपी, सपा, बसपा, जेडीयू, सीपीआईएम आदि दलों के नेताओं से बात की


Updated : 9 April 2020 6:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top