Home > देश > भारत में नहीं पड़ेगी चिप की कमी, सेमीकंडक्टर निर्माण की PLI स्किम मंजूरी

भारत में नहीं पड़ेगी चिप की कमी, सेमीकंडक्टर निर्माण की PLI स्किम मंजूरी

76 हजार करोड़ का होगा निवेश

भारत में नहीं पड़ेगी चिप की कमी, सेमीकंडक्टर निर्माण की PLI स्किम  मंजूरी
X

नईदिल्ली। सरकार ने बुधवार को भारत में सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी है। सरकार पूरा इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए अगले 6 साल में 76 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना को आज मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर 6 साल में 76,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देश को सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड का वैश्विक हब बनाने के लिए सरकार 2.3 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज देगी। सरकार इसके लिए देश में सेमीकंडक्टर मिशन तैयार करेगी। विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का व्यापक प्रभाव पड़ेगा। वैश्विक सप्लाई चैन से भारत बेहतर ढंग से जुड़ेगा। देश में इलेक्ट्रोनिक उत्पादन में बड़े स्तर पर वृद्धि होगी। इससे 2025 तक पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था और एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था में योगदान सुनिश्चित होगा।

Updated : 17 Dec 2021 7:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top