पठानकोट में फिर घुसा पाकिस्तान का ड्रोन, सेना ने मार भगाया

X
By - स्वदेश डेस्क |15 May 2022 2:12 PM IST
Reading Time: पठानकोट। पाकिस्तान ने फिर पठानकोट सेक्टर के रास्ते ड्रोन से घुसपैठ की है। बीएसएफ के जवानों ने रविवार तड़के करीब चार बजे पठानकोट के बमियाल बार्डर पर पाकिस्तान के ड्रोन को देखा। यह ड्रोन पहाड़ीपुर पोस्ट के पास से भारतीय सीमा में घुसा। इस देखते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।
करीब दस मिनट की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। बीएसएफ ने इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी। इसके बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने करीब छह घंटे तक सीमावर्ती गांवों में सर्च आपरेशन किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
Next Story
