Home > देश > सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए

सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए

सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन हुए
X

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और सांसद कार्ति चिदंबरम ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कार्ति ने सोमवार सुबह ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'मैं अभी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सबसे मेडिकल प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं।'

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पहले केंद्रीय मंत्री हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपने आप को क्वारंटाइन कर लें।

वहीं, रविवार को ही यूपी की मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था। वह अस्पताल में भर्ती थीं। इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रमुख स्वंतत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Updated : 3 Aug 2020 7:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top