Home > देश > भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 39 हजार से अधिक , देखें आंकड़ें

भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 39 हजार से अधिक , देखें आंकड़ें

भारत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख 39 हजार से अधिक , देखें आंकड़ें
X

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले जिस प्रकार सामने आ रहे हैं, संभव है कि जल्द ही भारत को कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल सकती है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 46,232 नए मामलों के साथ, भारत में कोरोना के कुल मामले 90,50,598 तक बढ़ गए हैं। वहीं 564 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,32,726 हो गया है। इसके अलावा देश में कुल सक्रिय मामले 4,39,747 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 49,715 नई रिकवरी के साथ 84,78,124 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

इधर, राजधानी दिल्ली अब कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। दिल्ली में दैनिक नए मामलों की संख्या अब लगभग 15 दिनों से तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश ने गुरुवार को 7,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए।

भारत ने देश में संक्रमण फैलने के बाद लगभग छह महीने तक दैनिक नए कोविड-19 मामलों को बढ़ते देखा है। दैनिक नए मामलों की संख्या 10 सितंबर को 100,000 के निशान से कम थी (जब 99,181 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे)। इसके बाद अक्टूबर के अंत तक दैनिक नए मामलों में कमी का रुझान कम हो गया और दैनिक नए मामले स्थिर हो गए। इस सप्ताह के शुरू में दैनिक नए मामलों में काफी कमी आई, मुख्य रूप से सप्ताहांत में किए गए परीक्षणों की संख्या में कमी के कारण। भारत में बुधवार और गुरुवार को औसतन 45,800 नए मामले सामने आए, जो पिछले सप्ताह के दिनों में दर्ज किए गए दैनिक नए मामलों के औसत से थोड़ा अधिक है। रिकॉर्ड किए गए मामले आम तौर पर एक दिन में परीक्षण में पिछड़ जाते हैं। पिछले सप्ताह हर सप्ताह औसत 1,09,8200 की तुलना में केवल 735,551 परीक्षण किए गए थे।

Updated : 21 Nov 2020 8:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top