Home > देश > देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 45,230 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 82 लाख के पार

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 45,230 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 82 लाख के पार

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 45,230 नए पॉजिटिव केस, कुल मामले 82 लाख के पार
X

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में रोजाना होने वाला इजाफा लगातार 50 हजार के नीचे हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में 45,230 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामले 82 लाख के पार कर गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 496 मरीजों की जान गई है। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा भी 500 के आसपास है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 82,29,313 हो गए हैं। इसके साथ ही अभी तक 1,22,607 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई है।

देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,61,908 हैं। बीते 24 घंटे में इसी संख्या में 8,550 का इजापा हुआ है। वहीं, अभी तक 75,44,798 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं।

Updated : 2 Nov 2020 6:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top