पहली बार सुप्रीम कोर्ट को मिले एक साथ 9 जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

पहली बार सुप्रीम कोर्ट को मिले एक साथ 9 जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

नईदिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को मंगलवार को नौ नए जज मिल गए। इन नौ जजों को आज चीफ जस्टिस एनवी रमना ने शपथ दिलाई। इतिहास का ये पहला मौका है जब एक साथ नौ जजों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली।

चीफ जस्टिस ने आज जिन जजों को शपथ दिलाई उनमें जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सीटी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस बेला त्रिवेदी और पीएस नरसिम्हा शामिल हैं। नए जजों में से जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पीएस नरसिम्हा भविष्य में चीफ जस्टिस बन सकते हैं। 2027 में जस्टिस नागरत्ना चीफ जस्टिस बन सकती हैं। वह भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी।

बता दें कि 17 अगस्त को कॉलेजियम की हुई बैठक में इन नौ नामों को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की गई थी। उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 26 अगस्त को इन जजों की नियुक्ति की थी।

Tags

Next Story