Home > देश > देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 41,810 नए मामले, अब तक 136696 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 41,810 नए मामले, अब तक 136696 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोविड-19 के 41,810 नए मामले, अब तक 136696 की मौत
X

नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि मच रही हैं। संक्रमण के दैनिक आंकड़े कम ज्यादा हो रहे हैं लेकिन कोई खास राहत देखने को नहीं मिल रही।

बता दें कि भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 41,810 नए मामलों के साथ, भारत के कुल मामले 93,92,920 हो गए हैं। वहीं 496 नई मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई हैं। कुल सक्रिय मामले 4,53,956 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 42,298 नए डिस्चार्ज के साथ 88,02,267 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है।

शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र कोराना के संक्रमित, सक्रिय और रिकवरी तीनों मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,406 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,02,365 पहुंच गई। इस महामारी से 4,815 और मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 16,68,538 हो गई है और 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,813 हो गया है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब तक 85,963 पहुंच गई है।

Updated : 29 Nov 2020 6:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top