Home > देश > कोरोना लॉकडाउन : नासा ने तस्वीर जारी कर कहा भारत में कम हुआ वायु प्रदूषण

कोरोना लॉकडाउन : नासा ने तस्वीर जारी कर कहा भारत में कम हुआ वायु प्रदूषण

कोरोना लॉकडाउन : नासा ने तस्वीर जारी कर कहा भारत में कम हुआ वायु प्रदूषण
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिला है। लॉकडाउन की वजह से देश में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में काफी नीचे आ गया है। लॉकडाउन की वजह से हवा में काफी सुधार देखने को मिली है। नदियां का पानी साफ हो रहा है। भारत की आबोहवा में सुधार हुआ है अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

नासा की ओर से अर्थ ऑब्जरवेटरी ने पिछले चार सालों की तस्वीर जारी की है। तस्वीरों के जरिए नासा ने ये बताया है कि भारत में प्रदूषण का स्तर कैसे कम हो गया है। नासा ने फोटो शेयर करते हुए यह बताया है कि खासतौर से भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण में कमी देखने को मिली है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत की ये तस्वीर मॉडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर टेरा सैटेलाइट से ली है। नासा ने कहा है कि भारत में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है मतलब देश हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है।

बता दें कि कोरोना संक्ट को देखते हुए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से देश की जनता अपने-अपने घरों में है। फैक्ट्री, कारखानों में अधिकतर बंद पड़े हुए हैं। यहां तक ट्रेन, विमान और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी पूरी तरह से रोक लग गई है। ऐसे लॉकडाउन की वजह से देश को मुश्किलों का सामना जरूर करना पड़ रहा है लेकिन जिस प्रदूषण और नदियों को साफ बनाने के लिए हजारों करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए गए वो फिलहाल बिना कोई खर्च और मेहनत के साफ हो गए हैं।

Updated : 23 April 2020 1:53 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top