Home > देश > 'गरीबों को खाना और पैसे दे मोदी सरकार : चिदंबरम

'गरीबों को खाना और पैसे दे मोदी सरकार : चिदंबरम

गरीबों को खाना और पैसे दे मोदी सरकार : चिदंबरम
X

नई दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने सरकार से गरीबों को कैश ट्रांसफर करने और निशुल्क अनाज बांटने का रविवार को अनुरोध करते हुए कहा कि सिर्फ एक निष्ठुर सरकार ही कुछ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को नकदी की कमी है और वे मुफ्त के पके हुए भोजन के लिए कतारों में खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इसके काफी सबूत हैं कि ज्यादातर लोगों को नकदी की कमी है और उन्हें मुफ्त का पका हुआ भोजन लेने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। केवल एक निष्ठुर सरकार मूक बनी रहेगी और कुछ नहीं करेगी।'

पी चिदंबरम ने पूछा, 'सरकार उन्हें भुखमरी से क्यों नहीं बचाती और हर गरीब परिवार को नकद रुपये देकर उनकी गरिमा की रक्षा क्यों नहीं करती।' उन्होंने कहा, 'सरकार एफसीआई के साथ 7.7 करोड़ टन अनाज का एक छोटा-सा हिस्सा उन परिवारों को निशुल्क वितरित क्यों नहीं करती जिन्हें इस अनाज की जरूरत है।' पूर्व वित्त मंत्री ने टि्वटर पर कहा, 'ये सवाल आर्थिक और नैतिक दोनों हैं। जब राष्ट्र असहाय होकर खड़ा है तो नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण दोनों सवालों का जवाब देने में नाकाम रहे हैं।'

चिदंरबम उन गरीबों को नकद रुपये देने की मांग करते रहे हैं जिनके लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रोजगार के बिना जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो गया है। देश में विभिन्न राज्य की सीमाओं पर गांवों में अपने घरों तक पहुंचने की कवायद में हजारों प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं जिससे कुछ स्थानों में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में समस्या पैदा हो गई है।

बीते एक-दो दिनों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो में कमी के बाद फिर आज इजाफा देखने को मिला है। देश में पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 915 नए मामले सामने आए हैं, जो शनिवार (543) की तुलना में काफी अधिक है। वहीं, कोरोना वायरस से मौत की बात करें तो बीते 12 घंटे में 19 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो शनिवार के आंकड़े से कम है। इस तरह मौत का आंकड़ा कुल 507 पहुंच गया है। रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों क मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 507 पहुंच गया है। कोरोना वायरस के कुल 15712 मामलों में से 12974 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 2231 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 211 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 4227 हो गई है।

Updated : 19 April 2020 6:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top