Home > देश > छत्तीसगढ़ में बंद का मिलाजुला असर, व्यापारियों ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ में बंद का मिलाजुला असर, व्यापारियों ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ में बंद का मिलाजुला असर, व्यापारियों ने किया विरोध
X

रायपुर। किसानों के भारत बंद का मिला-जुला असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैक्टर पर सवार होकर रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे। यही हालात बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी और बस्तर में भी है।राजधानी रायपुर में भी बंद का मिला-जुला असर है। मुख्य मार्गों पर बड़ी दुकानें और बाजार बंद हैं लेकिन रायपुरा सहित कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप और दुकानें खुली हुई हैं। पुरानी बस्ती, कटोरा तालाब, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा बाजार, बॉम्बे मार्केट, संतोषी नगर, टिकरापारा समेत दर्जनों इलाकों में दुकानें बंद हैं। बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, रायपुर के विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और पार्षद सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा करके जन समर्थन मांग रहे हैं।

व्यापारियों ने बनाई दूरी -

बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। दुकानें अपने निर्धारित समय पर सुबह से खुल रही हैं। किसानों के इस बंद में व्यापारियों की कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही। तिफरा में व्यापारियों ने तो बंद का विरोध कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकले हैं। राजनांदगांव में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दोपहर 2 बजे तक पूरे शहर में तमाम व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है। फिलहाल शहर में छोटे-छोटे होटल पान ठेले ही खुले नजर आए। सुबह से ही महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा, समेत तमाम कांग्रेस दुकानें बंद करवाते नजर आए।



Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top