Home > देश > सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी मेहबूबा मुफ्ती

सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी मेहबूबा मुफ्ती

सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगी मेहबूबा मुफ्ती
X

नईदिल्ली। केंद्र सरकार के साथ 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर की सभी क्षेत्रीय पार्टियां हिस्सा लेंगी लेकिन पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी। बैठक में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश के 14 नेताओं को बुलाया गया है।

पीडीपी प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने रविवार को संवादाताओं के सामने कहा कि दिल्ली में सर्वदलीय बैठक से पहले राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की आज बैठक हुई। इसमें सभी सदस्यों ने तय किया गया कि इस संबंध में अंतिम फैसला महबूबा मुफ्ती ही लेंगी। उन्होंने कहा कि दो दिन में पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन की बैठक होगी। इस मामले पर वहां भी चर्चा होगी।

केंद्र की तरफ से जिन नेताओं को बैठक में बुलाया गया है उनमें नेकां अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, नेकां उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के चेयरमैन सैयद अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन, पैंथर्स पार्टी के संरक्षक व चेयरमैन प्रो. भीम सिंह, माकपा नेता व पीएजीडी के संयोजक मोहम्मद यूसुफ तारीगामी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेता शामिल होंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top