Home > देश > आंदोलन का रास्ता छोड़ें, हल बातचीत से ही निकलेगा : केंद्रीय कृषि मंत्री

आंदोलन का रास्ता छोड़ें, हल बातचीत से ही निकलेगा : केंद्रीय कृषि मंत्री

आंदोलन का रास्ता छोड़ें, हल बातचीत से ही निकलेगा : केंद्रीय कृषि मंत्री
X

नईदिल्ली/वेब डेस्क। कृषि कानून पर जहां एक तरफ प्रदर्शनकारी किसान सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए अपनी जिद पर अड़े हैं। तो वहीं उनकी मान-मनौव्वल के प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि वे प्रदर्शन का रास्त छोड़कर बातचीत के लिए आए। तो वहीं, विपक्षी दलों की तरफ से केन्द्र पर हमला बोलकर राजनीतिक रोटियां भी सेंकने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बीच, नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली आकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आंदोलन का रास्ता छोड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ मुद्दों पर हमेशा चर्चा के लिए तैयार है। इससे पहले, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी किसानों से इसी तरह की अपील की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली पहुंचे किसानों से कहा कि वे आंदोलन का रास्ता छोड़ दें। नए कृषि संबंधी कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से सीएम खट्टर ने केन्द्र सरकार हमेशा उनसे बातचीत के लिए तैयार है. खट्टर ने अपील करते हुए कहा, मेरे सभी किसान भाइयों से अपील है कि वे अपनी सभी जायज मुद्दों के लिए सीधे केन्द्र से बातचीत करें। आंदोलन इसका जरिया नहीं है। इसका हल बातचीत से ही निकलेगा।

Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top