कर्नाटक : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरोना संक्रमित

X
By - Swadesh Digital |4 Aug 2020 2:26 PM IST
Reading Time: बेंगलुरु। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट किया कि उनका कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया है। डॉक्टरों के परामर्श के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिद्धारमैया के पुत्र डॉ यतीन्द्र के अनुसार, उनके पिता सोमवार से बुखार से पीड़ित थे। बाद में, उनका रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके संपर्क में आने वालों से आग्रह किया है कि वह बीमारी के लक्षणों को पहचान कर खुद एकांतवास में रहें।
एक दिन पूर्व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित होने के कारण शहर के मणिपाल अस्पताल में उपचाररत हैं।
Next Story
