दिल्ली से देहरादून के बीच 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर, दिसम्बर में शुरू होगा नया एक्सप्रेस वे

दिल्ली से देहरादून के बीच 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर, दिसम्बर में शुरू होगा नया एक्सप्रेस वे
X

नईदिल्ली। दिल्ली से देहरादून के बीच बन रहा नया नेशनल हाइवे साल के नट तक तैयार हो जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज इसका परिक्षण किया। इस हाइवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच 212 किलोमीटर लंबा ये सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच लोग अब सिर्फ दो से ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे। वहीं दिल्ली से हरिद्वार की दूरी भी 90 मिनट में पूरी हो जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का 60-70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया की इस हाईवे को चार भागों में बांटा गया है।

Tags

Next Story