Home > देश > एक संकल्प, एक लक्ष्य - आत्मनिर्भर भारत : गृह मंत्री शाह

एक संकल्प, एक लक्ष्य - आत्मनिर्भर भारत : गृह मंत्री शाह

देशभर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों और स्टोरों पर अब स्वदेशी उत्पादों की होगी बिक्री

एक संकल्प, एक लक्ष्य - आत्मनिर्भर भारत : गृह मंत्री शाह
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में बने उत्पाद उपयोग करने की एक अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अपील को आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करने वाला मार्गदर्शन बताया है। गृहमंत्री ने कहा की कल माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने और लोकल प्रोडक्ट्स अर्थात भारत में बने उत्पादों को उपयोग करने की एक अपील की थी। जो निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत को विश्व का नेतृत्व करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कैंटीनों और स्टोरों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा, जिसकी कुल खरीद लगभग 2800 करोड़ रूपए के करीब है। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।

गृह मंत्री ने देश की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि "आप देश में बने उत्पादों को अधिक से अधिक उपयोग में लायें व अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रोत्साहित करें। यह पीछे रहने का समय नहीं बल्कि आपदा को अवसर में बदलने का समय है।"

गृहमंत्री शाह के अनुसार यदि हर भारतीय देशमें बने उत्पादों का उपयोग करने का संकल्प ले तो अगले पांच सालों में देश आत्मनिर्भर बन सकता है।देश की जनता से अपील करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "आइए हम सब स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।"


Updated : 14 May 2020 7:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top