Home > देश > जानिए क्यों भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी परमाणु संस्थानों की लिस्ट

जानिए क्यों भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी परमाणु संस्थानों की लिस्ट

जानिए क्यों भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी परमाणु संस्थानों की लिस्ट
X

नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार (1 जनवरी) को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान-प्रदान किया। ऐसा भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों को हमले से बचाने से जुड़े समझौते के तहत किया गया है।

यह समझौता 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षरित किया गया था, जो 27 जनवरी 1991 से है। अन्य बातों के साथ इस समझौते में यह प्रावधान है कि भारत और पाकिस्तान प्रत्येक वर्ष पहली जनवरी को समझौते के तहत शामिल किये जाने वाले परमाणु प्रतिष्ठानों एवं उनसे जुड़ी सुविधाओं के बारे में एक-दूसरे को सूचित करे। दोनों देशों के बीच इस तरह की सूचियों का यह लगातार 31वां आदान-प्रदान है। पहला आदान-प्रदान 01 जनवरी 1992 को हुआ था।

Updated : 3 Jan 2022 10:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top