Home > देश > भारत में 24 घंटे में पहली बार 10 लाख सैंपल की जांच, 21 दिन में रिकवरी डबल

भारत में 24 घंटे में पहली बार 10 लाख सैंपल की जांच, 21 दिन में रिकवरी डबल

भारत में 24 घंटे में पहली बार 10 लाख सैंपल की जांच, 21 दिन में रिकवरी डबल
X

नई दिल्ली। कोविड-19 जांच के मामले में देश ने एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। पहली बार 24 घंटे में 10 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि पिछले 21 दिनों में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। देश में 74 पर्सेंट से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, ''टेस्टिंग के जरिए जल्दी पहचान, प्रभावी इलाज, निगरानी में होम आइसोलेशन और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल केयर और श्रेणीबद्ध नए नीतिगत उपायों की वजह से 21 दिनों में रिकवरी में 100 पर्सेंट की वृद्धि हुई है।''

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1 अगस्त को देश में कोरोना को मात दे चुके लोगों की कुल संख्या 10 लाख 94 हजार थी तो 10 अगस्त को यह संख्या बढ़कर 15 लाख 83 हजार हो गई, जबकि 21 अगस्त तक 21 लाख 58 हजार लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।

शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 62,282 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जिससे देश की राष्ट्रीय औसत कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 74 प्रतिशत के पार 74.30 प्रतिशत हो गई। देश में संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख के पार 21,58,946 हो गई है। अब तक रोगमुक्त हुए व्यक्तियों और संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या के बीच का फासला बढ़कर 14,66,918 हो गया है। देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशा में कोरोना रिकवरी दर 50 प्रतिशत से अधिक है।


Updated : 22 Aug 2020 6:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top