Home > देश > भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 74442 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 74442 नए केस आए सामने

भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 74442 नए केस आए सामने
X

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 74442 नए मामलों के साथ 903 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 का आंकड़ा 66 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार कुल 66,23,816 मामलों में से 9,34,427 सक्रिय मामले हैं जबकि 55,86,704 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि कोरोना केसों के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। जॉप हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना से अब तक कुल 10 लाख 22 हजार 976 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अमेरिका में सबसे ज्यादा 2 लाख 7 हजार 808 मौत हुई है जबकि भारत में यह आंकड़ा 2 अक्टूबर को 1 लाख के पार हो गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 78,877 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 53 लाख 52 हजार 78 हो गई है।

कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोविड-19 से अभी तक 1 लाख 44 हजार 806 की जान जा चुकी है जबकि मैक्सिको 78 हजार 78 मौत के साथ भारत से पीछे यानी चौथे नंबर पर है। 30 जनवरी को पहला केस आने के बाद पिछले आठ महीने के दौरान सिर्फ सितंबर में ही देश में कुल कोविड-19 केस के 41.53 फीसदी यानी 26 लाख 21 हजार 418 नए मामले सामने आए।

Updated : 5 Oct 2020 7:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top