Home > देश > देश में अब तक कहां कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

देश में अब तक कहां कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट

देश में अब तक कहां कितने कोरोना के मरीज, पूरी लिस्ट
X

नई दिल्ली। चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में दिख रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि भारत में कोरोना के मामलों ने चीन को भी पछाड़ दिया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 85940 हो गई है, जो चीन से भी अब अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौतें हुई हैं और कुल 3970 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 85940 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 2752 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 85940 केसों में 53035 एक्टिव केस हैं, वहीं 30153 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1068 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 29100 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति....

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना ने ऐसी तहाबी मचाई है कि मौत का आंकड़ा यहां हजार से ज्यादा हो गया है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 29100 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 6564 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1068 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आई है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 8895 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 123 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3518 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

गुजरात: महाराष्ट्र के बाद कोविड-19 ने सबसे ज्यादा गुजरात में तबाही मचाई है। गुजरात में कोरोना के अब तक 9931 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 606 लोगों की मौत हो चुकी है और 4035 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4595 हो गई है, जिनमें से 239 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 2283 लोग ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 10108 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां इस महामारी से 71 की मौत भी हो चुकी है और 2599 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2307 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1252 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 48 की मौत भी हुई है।

बिहार: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या हजार पार कर चुकी है। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 1018 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 438 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या चार हजार पार कर चुकी है। अब तक यहां 4057 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 2165 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 95 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान: राजस्थान में भी कोरोना के मामलो में काफी तेजी देखी जा रही है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 4727 मामले सामने आ चुके हैं। 125 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 2677 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 2461 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 829 की मौत हो चुकी है। इनमें से 225 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Updated : 16 May 2020 4:49 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top