लुधियाना धमाके पर सरकार गंभीर, अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

X
By - स्वदेश डेस्क |24 Dec 2021 7:58 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुधियाना कोर्ट में हुए बम विस्फोट मामले में शुक्रवार को भी एक उच्चस्तरीय बैठक की।केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के नेतृत्व में हुई बैठक में खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) प्रमुख कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पंकज सिंह और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल के बाथरूम में गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एक बम धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
Next Story
