Home > देश > गुलाम नबी आजाद का छलका दर्द, कहा - राज्यसभा से रिटायर हुआ, राजनीति से नहीं

गुलाम नबी आजाद का छलका दर्द, कहा - राज्यसभा से रिटायर हुआ, राजनीति से नहीं

गुलाम नबी आजाद का छलका दर्द, कहा - राज्यसभा से रिटायर हुआ, राजनीति से नहीं
X

जम्मू। जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली शांति सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, राज बब्बर और विवेक तन्खा शामिल हुए।

इस दौरान हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा की मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ और मैं संसद से पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं। उन्होंने कहा की जम्मू या कश्मीर या लद्दाख हो, हम सभी धर्मों, लोगों और जातियों का सम्मान करते हैं। हम सभी का समान रूप से सम्मान करते हैं, यही हमारी ताकत है और हम इसे जारी रखेंगे।

वहीँ कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद की राजनीति में भूमिका के सवाल पर कहा आजाद साहब ऐसे नेता हैं जो हर राज्य के हर जिले में कांग्रेस की जमीनी हकीकत जानते हैं। आजाद को दोबारा राज्यसभा न भेजे जाने के फैसले पर भी सवाल उठाया। कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस उनके अनुभव का उपयोग क्यों नहीं कर रही है।

Updated : 12 Oct 2021 10:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top