Home > देश > कोविड-19 पर गुजरात मॉडल की खुल गई पोल : राहुल गांधी

कोविड-19 पर गुजरात मॉडल की खुल गई पोल : राहुल गांधी

कोविड-19 पर गुजरात मॉडल की खुल गई पोल : राहुल गांधी
X

दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण और इससे हो रही मौतों को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा है कि कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा मृत्यु दर के आंकड़े ने गुजरात मॉडल की पोल खोली है।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित गुजरात और कांग्रेस और सहयोगी दलों के शासन वाले छह राज्यों में कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा देते हुए कहा कि इन सात राज्यो में सबसे ज्यादा मौत गुजरात मे हुई है जिससे मोदी के गुजरात मॉडल की पोल खुलती है।

उन्होंने कहा , 'कोविड-19 मृत्यु दर- गुजरात 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र 3.73 प्रतिशत, राजस्थान 2.32 प्रतिशत, पंजाब 2.17 प्रतिशत, पुड्डुचेरी 1.98 प्रतिशत, झारखंड 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 0.35 प्रतिशत। गुजरात मॉडल की खुल गई पोल।'

Updated : 16 Jun 2020 7:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top