गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी दानिश चिकाना राजस्थान के कोटा से हुआ गिरफ्तार

X
By - स्वदेश डेस्क |2 April 2021 7:29 PM IST
Reading Time:
कोटा। संयुक्त अभियान के जरिये नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राजस्थान पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी दानिश चिकाना को गुरुवार गिरफ्तार किया।
एक संयुक्त बयान में, NCB और पुलिस ने कहा कि चिकना ने महाराष्ट्र के डोंगरी में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स कारखाने का प्रबंधन किया था |
बयान में कहा गया, "उनके वाहन से ड्रग्स जब्त किए गए। हत्या सहित उन पर कुल छह मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ दो मामलों में वारंट भी जारी किए गए थे।"
Next Story
