Home > देश > देश में कोरोना के नए केसों में और कमी, सप्ताह में सबसे कम 38,310 मरीज मिले

देश में कोरोना के नए केसों में और कमी, सप्ताह में सबसे कम 38,310 मरीज मिले

देश में कोरोना के नए केसों में और कमी, सप्ताह में सबसे कम 38,310 मरीज मिले
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी का रुख बरकरार है। 24 घंटे में देश में कोरोना के 38,310 मरीज मिले, जोकि एक सप्ताह में सबसे कम है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,267,623 हो गई है। 24 घंटे में 490 मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,23,097 तक पहुंच गया है।

इस दौरान एक्टिव केसों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। 20,503 की कमी के बाद देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 5,41,405 रह गई है। देश में अब तक 76 लाख 03 हजार 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 58,323 मरीज रिकवर हुए हैं।

आईसीएमआर की ओर से जारी टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 11 करोड़ 17 लाख 89 हजार 350 सैंपल की जांच हो चुकी है। सोमवार को कुल 10 लाख 46 हजार 247 सैंपल की जांच हुई है।

देश में लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने के मामले में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर बना हुआ है जबकि सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट देखी गई है, जिसका प्रतिशत केवल दो महीनों में तीन गुना से अधिक कम हो गया है।

Updated : 3 Nov 2020 7:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top