- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में प्रदेश सबसे आगे, जालौन में सौ प्रतिशत घरौनी प्रमाण पत्र
- शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 667 अंक की उछाल
- CBI ने टीएमसी नेता अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, मवेशी तस्करी मामले में की कार्रवाई

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में लगी, 250 मरीजों की बचाई जान
X
कोलकाता/स्वदेश वेब डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल के फार्मेसी विभाग में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हॉस्पिटल से करीब 250 मरीजों की जान पर बन आई। दमकल कर्मियों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह कोलकता के मेडिकल कॉलेज में फार्मेसी स्टोरी में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और उनके तीमारदारों ने शोर मचाना शुरू किया। इस बीच प्रशासन ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। फिलहाल दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज के सभी मरीज सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए करीब 250 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
आग में नष्ट हो गई मेडिकल कॉलेज की एक महीने की औषधि, स्वास्थ्य विभाग से मांगी मदद
राजधानी कोलकाता के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार मेडिकल कॉलेज के औषधि भंडार में बुधवार सुबह 8:00 बजे के करीब आग लग गई। मौके पर पहुंचीं अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि अग्निकांड में अस्पताल की करीब एक महीने तक इस्तेमाल होने वाली औषधि नष्ट हो गई है। यहां मौजूद 80% दवाइयां जलकर खाक हो गई हैं। इसके अलावा जो बाकी दवाइयां हैं वह आग की ताप की वजह से इस लायक नहीं बची हैं कि रोगियों के लिए इस्तेमाल की जा सकें। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पास इससे संबंधित रिपोर्ट भेजी गई है एवं तत्काल प्रभाव से इन औषधियों को मुहैया कराने का आवेदन किया गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के औषधि केंद्र में रोगियों की जरूरतों के अनुसार कम से कम एक महीने की दवाइयां रखी जाती हैं। बुधवार की सुबह आग लगने के बाद सबसे बड़ी समस्या अब इस बात की है कि यहां भर्ती हजारों रोगियों को दवा कहां से दी जाएगी। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द सारी दवाइयां मुहैया करा दी जाएंगी।
#Visuals: Firefighting operation underway at Kolkata Medical College and Hospital #Kolkata pic.twitter.com/hfU2Ggp0r2
— ANI (@ANI) October 3, 2018