चुनाव आयोग ने विजयी जुलुस से हटाया प्रतिबंध, राजनीतिक दलों को दी राहत

X
By - स्वदेश डेस्क |10 March 2022 1:27 PM IST
Reading Time: नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने गुरुवार को कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विजय जुलूस पर लगी पूर्ण प्रतिबंध हटा ली। अब चुनाव में विजेता दल के नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न मना सकते हैं।
चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को इस बाबत जानकारी दी गई। आयोग का कहना है कि विजय जुलूस निकालते समय राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी और कोरोना महामारी संबंधी उचित व्यवहार से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही जिला स्तर पर किये गये बचाव उपायों का भी पालन करना होगा।
उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी को आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। उस समय विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अब महामारी से जुड़ी स्थिति में बेहतरी को देखते हुए इन नियमों में ढील दी गई है।
Next Story
