Home > देश > ​ईडी ने हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी

​ईडी ने हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी

​ईडी ने हाईकोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेने की इजाजत मांगी
X

जोधपुर/नईदिल्ली। प्रदेश के बीकानेर में मनी लांड्रिंग से जुड़े जमीन खरीद-बेचान मामले में राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढऩे वाली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में राबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की राजस्थान हाईकोर्ट से इजाजत मांगी है। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को हुई। अब इसमें अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में होने वाली सुनवाई तक राबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है।

राबर्ट वाड्रा से जुड़े इस मामले में हाईकोर्ट में विभिन्न कारणों से सुनवाई कई बार टल चुकी है। विभिन्न कारणों से इस मामले पर बहस भी शुरू नहीं हो पाई है जबकि ईडी की तरफ से कई बार बहस शुरू करने का आग्रह किया जा चुका है। ऐसे में अब ईडी ने राबर्ट वाड्रा व सह आरोपी महेश नागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की इजाजत मांगी है। हाईकोर्ट में सोमवार को न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। ईडी की तरफ से एएसजी राजदीपक रस्तोगी व भानू प्रताप बोहरा पक्ष रखा जबकि वाड्रा का पक्ष सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने रखा।

मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे। कई बार समन जारी करने के बावजूद वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए। ईडी की सख्ती पर वाड्रा ने राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में अपील दायर कर पूछताछ पर ही सवालिया निशान लगाया। हाईकोर्ट ने वाड्रा को आदेश दिया कि वे अपनी मां मौरिन के साथ ईडी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब दें। इसके बाद वाड्रा जयपुर में ईडी के समक्ष पेश हुए थे।

Updated : 12 Oct 2021 11:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top