Home > Lead Story > हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जल्द होगी भारत वापसी, डोमिनिका सौंपने के लिए तैयार

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जल्द होगी भारत वापसी, डोमिनिका सौंपने के लिए तैयार

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जल्द होगी भारत वापसी, डोमिनिका सौंपने के लिए तैयार
X

नईदिल्ली। एंटीगुआ से फरार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मास्‍टरमाइंड नीरव मोदी के मामा और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को सौंपने के लिए डोमिनिका तैयार हो गया है। फरारी के बाद चोकसी डोमिनिका पहुंचा था, जहां उसे पकड़ लिया गया है। इंटरपोल ने चोकसी के खिलाफ 'यलो नोटिस' जारी किया था। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का सह आरोपी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बोट से डोमिनिका पहुंचा था। चोकसी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसे एंटीगा की रॉयल पुलिस फोर्स को सौंपने की कवायद चल रही है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के मुताबिक मेहुल चोकसी को भारत को सौंप दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटीगा ने चोकसी को वापस नहीं लेने का फैसला किया है, जबकि डोमिनिका उसे भारत को सौंपने को राजी है। इस तरह चोकसी के भारत आने का रास्ता अब साफ हो गया है।

उल्‍लेखनीय है कि भगोड़ा मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13 हजार,500 करोड़ रुपये की जालसाजी की। नीरव मोदी फिलहाल लंदन की एक जेल में है। वहीं, चोकसी निवेश के जरिए 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता हासिल कर जनवरी, 2018 के पहले हफ्ते में भारत से फरार होकर वहां चला गया था। मेहुल चोकसी और नीरव मोदी दोनों सीबीआई और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top