Home > देश > लव जिहाद के खिलाफ संसद में एक सख्त कानून बनाने की मांग तेज

लव जिहाद के खिलाफ संसद में एक सख्त कानून बनाने की मांग तेज

लव जिहाद के खिलाफ संसद में एक सख्त कानून बनाने की मांग तेज
X

नई दिल्ली। लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग तेज हो गई है। अब मध्य प्रदेश के उज्जैन से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा जिसमें उनसे लव जिहाद के खिलाफ संसद में एक सख्त कानून लाने का अनुरोध किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कानून लाने की बात कह चुके हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था के संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद एवं शादी के लिए धर्म परिवर्तन किसी भी रूप में नहीं चलेगा। यह पूर्ण रूप से अवैध और गैर-कानूनी है। चौहान ने कहा कि इसके खिलाफ प्रदेश में कानून बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों, विशेष रूप से बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में नियमित रूप से 'फॉलोअप किया जाए।

Updated : 5 Nov 2020 8:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top