Home > देश > कोरोना के नए मामलों में कमी, 2.08 लाख संक्रमित मिले, 4157 लोगों की मौत

कोरोना के नए मामलों में कमी, 2.08 लाख संक्रमित मिले, 4157 लोगों की मौत

कोरोना के नए मामलों में कमी, 2.08 लाख संक्रमित मिले, 4157 लोगों की मौत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4157 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,95,955 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अबतक कोरोना के कुल 2,71,57,795 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,11,388 लोगों की मौत हो चुकी है।एक्टिव मरीजों की संख्या 24,95,591 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,43,50,816 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 89.66 प्रतिशत बढ़ा -

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 89.66 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 25 मई को 22,17,320 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 33,48,11,496 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top