Home > देश > कोरोना वायरस वैक्सीन : सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किया फेज 2, 3 का ट्रायल, 1600 लोगों को लगाया जाएगा टीका

कोरोना वायरस वैक्सीन : सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किया फेज 2, 3 का ट्रायल, 1600 लोगों को लगाया जाएगा टीका

कोरोना वायरस वैक्सीन : सीरम इंस्टीट्यूट ने शुरू किया फेज 2, 3 का ट्रायल, 1600 लोगों को लगाया जाएगा टीका
X

नई दिल्ली | कोरोना वैक्सीन की ओर भारत ने एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन के फेज 2, 3 का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। इस दौरान 1600 लोगों को टीका लगाकर जांचा जाएगा कि यह कितना सुरक्षित और प्रभावी है। दवा कंपनी को इसी महीने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ट्रायल के लिए मंजूरी दी है।

हम आपको बता दें कि वैक्सीन का ट्रायल 1600 योग्य प्रतिभागियों पर किया जाएगा जिनकी उम्र 18 या इससे अधिक होगी। वैक्सीन का ट्रायल देश में 17 स्थानों पर किया जाएगा। कुल 1600 प्रतिभागियों में से 400 प्रतिरक्षाजनकता के हिस्सा होंगे और 3:1 अनुपात में रेंडमली COVISHIELD या Oxford/AZ-ChAdOx1 nCoV-19 टीका लगाया जाएगा। बचे हुए 1200 प्रतिभागी सुरक्षा समूह का हिस्सा होंगे और 3:1 के अनुपात में रेंडमली COVISHIELD or Placebo का टीका लगाया जाएगा।

क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री इंडिया ने कहा कि Covishield (COVID-19 vaccine) की दो खुराक लगाई जाएगी। एक पहले दिन और दूसरा 29वें दिन। 0.5Ml का डोज मांसपेशियों में दिया जाएगा। Oxford/AZ- ChAdOx1NcOV-19 का डोज भी इसी तरह दिया जाएगा। Placebo के भी दो डोज दिए जाएंगे, पहले और 29वें दिन 0.5 Ml का डोज मांसपेशियों में लगाया जाएगा।

इन जगहों पर ट्रायल

आंध्रा मेडिकल कॉलेज (विशाखापत्तनम), जेएसएस अकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (मैसूर), सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज एंड केईएम हॉस्पिटल (मुंबई), केईएम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर (वदु), बीजे मेडिकल कॉलेज और सासून जनरल हॉस्पिटल (पुणे), ऑल इंडिया इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जोधपुर), राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पटना), इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन (मद्रास), पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पुणे), जहांगीर हॉस्पिटल ( पुणे), एम्स (दिल्ली), आईसीएमआर- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (गोरखपुर), टीएन मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर हॉस्पिटल (मुंबई), महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सेवाग्राम) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (नागपुर)

Updated : 19 Aug 2020 4:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top