कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है, सभी लोग जरूर लगवाएं : रणदीप गुलेरिया

कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है, सभी लोग जरूर लगवाएं : रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (दिल्ली एम्स) के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है। इस लिए सभी को वैक्सीन लगवाने की जरूरत है।

गुलेरिया ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। ऐसे में वैक्सीन सभी को लगवाना चाहिए। गुलेरिया ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरु होना वाला है। ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गुलेरिया ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए दिल्ली सरकार को भी सलाह दिया था कि छोटे बच्चों के स्कूल दीपावली बाद ही खोलने पर विचार किया जाए।

Tags

Next Story