Home > देश > कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि, देश में वैक्सीन के 60 करोड़ डोज लगे

कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि, देश में वैक्सीन के 60 करोड़ डोज लगे

कोरोना टीकाकरण में बड़ी उपलब्धि, देश में वैक्सीन के 60 करोड़ डोज लगे
X

नईदिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर जारी है। देश में अब तक कोरोना से बचाव के 60 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन' अभियान से भारत ने 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आँकड़ा पार किया।

उन्होंने कहा कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश कोरोना टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। भारत में पहले 10 करोड़ कोरोना बचाव टीके 85 दिन में लगे थे। इसके बाद क्रमश: प्रत्येक 10 करोड़ टीके लगाने में 45 दिन, 29 दिन, 24 दिन, 20 दिन और 19 दिन लगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top