Home > देश > केरल में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 15 हजार, 58 नए मरीज मिले, 99 की मौत

केरल में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 15 हजार, 58 नए मरीज मिले, 99 की मौत

केरल में घटने लगी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 15 हजार, 58 नए मरीज मिले, 99 की मौत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 25 हजार, 404 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार, 058 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 99 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 399 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 37 हजार, 127 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.78 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 32 लाख, 89 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अब तक कुल चार लाख, 43 हजार, 213 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 62 हजार, 207 है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 24 लाख, 84 हजार 159 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.58 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 44 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 75 करोड़, 22 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Updated : 12 Oct 2021 10:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top