Home > देश > केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश, समय पर भेजे कोरोना टेस्ट और टीकाकरण का डेटा

केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश, समय पर भेजे कोरोना टेस्ट और टीकाकरण का डेटा

पंजाब, उत्तराखंड समेत नौ राज्यों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक

केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश, समय पर भेजे कोरोना टेस्ट और टीकाकरण का डेटा
X

नईदिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को नौ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक के दौरान उन्हें कोरोना जांच और टीकाकरण डेटा समय पर भेजने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन राज्यों में कोरोना की जांच की संख्या कम हुई है, वहां परीक्षण को तेज किया जाना चाहिए।

कोरोना की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ शामिल हैं। इस बैठक में कोरोना प्रबंधन, दैनिक मामलों की संख्या और राज्य में किए जा रहे टीकाकरण की स्थिति के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि मौजूदा समय में लोग होम आइसोलेशन का विकल्प चुन रहे हैं, इसलिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार उनकी निगरानी की जानी चाहिए।

Updated : 27 Jan 2022 8:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top