Home > देश > अब घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, बाजार में जल्द आएगी जांच किट

अब घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, बाजार में जल्द आएगी जांच किट

अब घर में कर सकेंगे कोरोना की जांच, बाजार में जल्द आएगी जांच किट
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना का टेस्ट अब घर बैठे ही आसानी से किया जा सकेगा। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने गुरूवार को बताया कि रैपिड एंटिजन टेस्ट किट के लिए अभी एक कंपनी ने आवेदन दिया था, जिसे मंजूरी दी गई है। माई लैब कंपनी इस किट को बना रही है जिसकी एक किट की कीमत 250 रुपये है। यह किट बाजार में अगले तीन से चार दिन में सभी दवाई की दुकानों में उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि रैट टेस्ट किट बनाने वाली तीन और कंपनियों ने आवदेन दिया है, आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में यह किट बाजारों में उपलब्ध होंगे। डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि रैट टेस्ट बेहद आसान तरीका है जांच करने का। इससे नतीजे बेहद जल्दी आ जाते हैं। इसलिए इस टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह दी जा रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर लैब की सुविधा नहीं है। ऐसे क्षेत्रों में मोबाइल वैन से दस गांव में यह सुविधा दी जा सकती है।

ऐसे होगी जांच –

  • 1.. रैपिड एंटीजन टेस्ट किट खरीदें
  • 2. किट पर बताएं गए निर्देशों का पालन करें और एप को डाउनलोड करें
  • 3. सैंपल ले कर किट से जांच करें
  • 4. सैंपल किट की फोटो लेकर एप में डाउनलोड करें और नतीजे आपके मोबाइल फोन पर होगा।
  • 5 . आपकी टेस्ट रिपोर्ट पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top