Home > देश > भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 54 लाख के पार

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 54 लाख के पार

-देश में पिछले 24 घंटों में आए 92,605 नए मामले, 1133 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 54 लाख के पार
X

-ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 79.67

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 54 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 92,605 मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 54,00,620 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 1,133 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 86,752 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 10,10,824 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से अबतक 43,03,044 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 79.67 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटों में किए गए 12 लाख से अधिक टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसकी जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 12,06,806 सैंपल की जांच की गई। साथ ही देश में अबतक 6,36,61,060 सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Updated : 20 Sep 2020 1:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top