Home > देश > देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12,193 मरीज मिले

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12,193 मरीज मिले

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 12,193 मरीज मिले
X

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसने शासन और प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 12,193 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले, कल यानी 21 अप्रैल को कुल 11,692 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 6.17 प्रतिशत है।अब तक 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार 21 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 5,602 खुराक दी गई हैं। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,97,477 लोगों की जांच की गई। जबकि अबतक कुल 92.52 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Updated : 4 May 2023 11:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top