Home > देश > 24 घंटों में कोरोना के 9,119 नए मरीज, 396 लोगों की मौत

24 घंटों में कोरोना के 9,119 नए मरीज, 396 लोगों की मौत

24 घंटों में कोरोना के 9,119 नए मरीज, 396 लोगों की मौत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल नौ हजार, 119 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 396 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, 264 दर्ज की गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में वहां चार हजार, 280 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 308 मौत दर्ज की गई हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हुई है जबकि पहले हुई 273 मौत की पुष्टि कोरोना से होने के कारण इन्हें भी आंकड़ों में जोड़ा गया है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना की संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 52 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीच बना हुआ है। एक लाख, 09 हजार, 940 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से देश में अबतक तीन करोड़, 39 लाख, 67 हजार, 962 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 63 करोड़, 59 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 119 करोड़, 38 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Updated : 29 Nov 2021 8:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top