Home > देश > कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी, 24 घंटों में 9,419 नए मरीज, 159 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी, 24 घंटों में 9,419 नए मरीज, 159 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की संख्या में कमी,  24 घंटों में 9,419 नए मरीज, 159 लोगों की मौत
X

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 हजार, 419 नए मरीज सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार, 251 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 159 लोगों की मौत हुई है।

देश में केरल से अब भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में पांच हजार 038 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 35 मौतें हुई हैं। मौत के आंकड़ों में 77 पहले हुई मौतों को भी जोड़ा गया है जिससे बुधवार शाम तक मौत का आंकड़ा 112 रिपोर्ट किया गया है।

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत रही। पिछले 66 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 94 हजार, 742 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 97 हजार, 388 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 12.89 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 65 करोड़, 19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 130 करोड़, 39 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Updated : 11 Dec 2021 6:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top