Home > देश > भारत में 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार मिले संक्रमित

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार मिले संक्रमित

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 72 हजार मिले संक्रमित
X

नई दिल्ली। लगातार सात दिनों तक गिरावट के बाद कोरोना केसों में बुधवार को फिर इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72,049 संक्रमित मिले और 986 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ दे देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 67 लाख के पार चली गई है। देश में इस वायरस की वजह से अब तक कुल 1,04,555 लोग जान गंवा चुके हैं।

देश में अब तक कुल 67,57,132 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। देश में अब 9,07,883 एक्टिव केस हैं, जबकि 57,44,694 लोग ठीक हो चुके हैं।

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में कोरोना का कहर कुछ कम हुआ है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने की दर अब लगातार घट रही है, जबकि ठीक होने की दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोरोना जांच का आंकड़ा भी मंगलवार को 8 करोड़ पार कर गया, इसके बावजूद नए मामलों में कमी देखी गई है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक 8 करोड़ 22 लाख, 71 हजार 654 सैंपल की जांच की जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में 11 लाख 99 हजार, 857 सैंपल की जांच की गई है।

मंगलवार तक आंकड़ों के मुताबिक, देश में 84 फीसदी से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में 17 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। दमन द्वीप, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा में रिकवरी रेट अब 90 पर्सेंट से अधिक है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब, गुजरात, चंडीगढ़ और गोवा में भी 85 पर्सेंट से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

Updated : 7 Oct 2020 5:05 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top