Home > देश > देश में कोरोना के मामले बढ़े, रिकवरी की दर घट कर 62.93% पहुंची

देश में कोरोना के मामले बढ़े, रिकवरी की दर घट कर 62.93% पहुंची

24 घंटे में 34,884 नए मामले आए सामने, 671 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना के मामले बढ़े, रिकवरी की दर घट कर 62.93% पहुंची
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या जहां बढ़ रही है वहीं ठीक होने वालों संख्या भी तेजी से बढ़ी है। देश में कोरोना के मरीजों की सख्या अब 10 लाख 38 हजार पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,884 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 10,38,716 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 671 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,273 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,58,692 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 17994 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 6,53,751 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 62. 93 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है------

अंडमान और निकोबार- 194, आंध्रप्रदेश में 40646, अरुणाचल प्रदेश-609 असम-20646, बिहार-23589,चंडीगढ़-660,छत्तीसगढ़-4964, दिल्ली- 120107, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 585, गोवा 3304, गुजरात-46430, हरियाणा- 24797, हिमाचल प्रदेश- 1417, झारखंड- 4921, कर्नाटक- 55115 , केरल-11066, मध्यप्रदेश-21081, महाराष्ट्र-2,92,589, मणिपुर-1800, मिजोरम-403,मेघालय-282,नगालैंड-956,ओडिशा-16110,पुदुचेरी-1832,पंजाब-9442,राजस्थान-27789,सिक्किम-266, तमिलनाडु-160907, तेलंगाना- 42496, त्रिपुरा-2366, जम्मू और कश्मीर-12757, लद्दाख-1151, उत्तरप्रदेश में 45163, उत्तराखंड-4102, पश्चिम बंगाल- 38011 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Updated : 20 July 2020 10:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top