Home > देश > देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार

देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार

देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 10 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 10,03,832 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 687 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 25,602 तक पहुंच गई है।

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3,42,473 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है, देश में 6,35,757 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 63. 33 प्रतिशत हो गया है।

राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-

अंडमान और निकोबार- 180(+10), आंध्र प्रदेश में 38044, अरुणाचल प्रदेश-543, असम-19754, बिहार-21764,चंडीगढ़-651, छत्तीसगढ़-4732, दिल्ली- 118645, दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 552, गोवा 3108 गुजरात-45481, हरियाणा- 24002, हिमाचल प्रदेश- 1377, झारखंड- 4624, कर्नाटक- 51422 , केरल-10275, मध्य प्रदेश-20378, महाराष्ट्र- 2,84,281, मणिपुर-1764, मिजोरम-377, मेघालय-272, नगालैंड-916, ओडिशा-15392, पुदुचेरी-1743, पंजाब-9094, राजस्थान-27174, सिक्किम-243, तमिलनाडु-156369, तेलंगाना- 41018, त्रिपुरा-2283, जम्मू और कश्मीर-12156, लद्दाख-1147, उत्तरप्रदेश में 43441, उत्तराखंड-3982, पश्चिम बंगाल- 36117 मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Updated : 17 July 2020 10:59 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top