Home > देश > कोरोना : पिछले 24 घंटों में 38,074 नए मामले, 42,033 नई रिकवरी

कोरोना : पिछले 24 घंटों में 38,074 नए मामले, 42,033 नई रिकवरी

कोरोना : पिछले 24 घंटों में 38,074 नए मामले, 42,033 नई रिकवरी
X

नई दिल्ली। कोरोना का कहर दुनियाभर पर अब भी टूट रहा है। इसी तरह भारत भी इससे जूझ रहा है। लेकिन बीच-बीच में संक्रमण गिरते दैनिक आंकड़े राहत की सांस दे रहे हैं। ताजा आंकड़े अब तक के दैनिक आंकड़ों में सबसे कम हैं। बीते 24 घंटों में 38,074 नए कोविड-19 संक्रमण के मामलों के साथ, भारत के कुल मामले 85,91,731 हो गए है। वहीं 448 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,27,059 हो गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4,408 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,05,265 हैं। पिछले 24 घंटे में 42,033 नई रिकवरी के साथ, ठीक होने वालों की संख्या 79,59,406 है।

इसके विपरीत एक दिन पहले सोमवार को भारत में 45,903 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए थे। और बीते कई दिनों से दैनिक मामले इसके आस पास ही बने हुए थे। वहीं, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुनिया भर में पहला राष्ट्र बन गया, जहां रविवार को कोरोना के मामले 1 करोड़ पहुंच गए। यहां कोविड -19 की तीसरी लहर के चलते ऐसा हुआ है।

ये आंकड़ा उसी दिन आया जब कोरोना वायरस के वैश्विक मामले 5 करोड़ से अधिक हो गए। संयुक्त राज्य अमेरिका से पिछले 10 दिनों में एक लाख मामलों की खबर आई है। 293 दिन पहले अमेरिका ने ने वाशिंगटन राज्य में अपने पहले कोरोना मामले के सामने आने के बाद से संक्रमण की उच्चतम दर बताई है। रायटर्स की जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने शनिवार को रिकॉर्ड 131,420 कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट की और पिछले सात दिनों में चार बार 100,000 से अधिक संक्रमणों की सूचना दी।

अमेरिका ने हाल ही में 105,600 दैनिक मामलों की रिपोर्ट की, जिसमें कम से कम 29% की वृद्धि हुई, यह भारत और फ्रांस के लिए ज्वाइंट एवरेज से अधिक है, जो एशिया और यूरोप के दो सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। पिछले साल के अंत में चीन में पहली बार कोरोना वायरस के कारण हुई बीमारी के बाद से 237,000 से अधिक अमेरिकियों की कोविड -19 से मृत्यु हो गई है।

Updated : 10 Nov 2020 5:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top