Home > देश > पेट्रोल डीजल पर 69 फीसदी टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है सरकार : कांग्रेस

पेट्रोल डीजल पर 69 फीसदी टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है सरकार : कांग्रेस

पेट्रोल डीजल पर 69 फीसदी टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है सरकार : कांग्रेस
X
File Photo

दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा सरकार ने आम लोगों को नहीं दिया, बल्कि टैक्स में इजाफा कर जनता को लूट रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल पर विकासील देशों में सबसे अधिक टैक्स भारत में वसूला जा रहा है।

शिब्बल ने कहा कि पेट्रोल- डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत कम हैं और केंद्र सरकार इससे लगातार लाभ अर्जित कर रही है, लेकिन तेल से हुए फायदे का हिस्सा लोगों को देने की बजाय पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ईंधन से अत्यधिक लाभ अर्जित कर रही है। उसके इस लाभ में लगातार इजाफा हो, इसके लिए आए दिन तेल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। तेल के दाम बढ़ने से सभी वस्तुओं के दाम बढ़ जाते हैं और आम आदमी महंगाई से इसी वजह से बेहाल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार तेल से लाखों करोड़ रुपये की बचत कर रही है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है लेकिन जनता को तेल के दाम बढ़ाकर लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में पेट्रोल की दर दिल्ली में 71 रुपए 41 पैसा थी जो इस साल जून में बढ़कर 75 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर की दर पर है यानी पेट्रोल के दाम में पांच प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है। ध्यान देने की बात यह है कि 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 106 डॉलर प्रति बैरल थे जो गिरकर आज 38 डॉलर प्रति बैरल पर हैं। इसका मतलब यह हुआ कि सरकार तेल से कमाई कर रही है और आम लोगों को लूटा जा रहा है। सरकार तेल से रिकॉर्ड कर वसूल रही है और लोगों की जेब पर हमला कर रही है।

सिब्बल ने कहा कि भारत में ईंधन पर सबसे अधिक 69 प्रतिशत कर लगाया जाता है और कर की यह दर दुनिया में विकसित और विकासशील देशों की तुलना में ज्यादा ही नहीं बल्कि बहुत अधिक है। यह दर कम होनी चाहिए थी क्योंकि हमारे यहां 80 करोड़ से अधिक आबादी गरीब है।

सिब्बल ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान जैसे देशों में ईंधन के दाम भारत की तुलना में बहुत कम है। सरकार देश के गरीब पर बोझ डाल रही है और उनकी कमाई में सेंध लगाकर अपनी कमाई कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास आय के साधन नहीं हैं। सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को टैक्सों में राहत देकर अपनी कमाई कम कर दी है और अब उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा है इसलिए वह जनता को लूट रही है और पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है।

शिब्बल ने कहा, ''मोदी जी गाड़ी के चार पहिए होते है उनके बिना गाड़ी नहीं चलती। एक पहिया है संसद है जहां आप कभी जवाब नहीं देते। दूसरा पहिया है सरकार, वो भी अपनी मनमर्जी करती है। तीसरा पहिया है न्यायपालिका, आपकी सरकार वहां जाकर बयान देती है कि सड़क पर कोई प्रवासी नहीं है।''

सिब्बल ने आगे कहा, ''चौ​था पहिया है चुनाव आयोग, वहां जो आप कहते हैं वो होता है। गाड़ी के चार पहिए चल नहीं रहे तो गाड़ी आगे चलेगी कैसे? ड्राइवर सीट पर आप बैठे हैं। न आपको पूरी तरह से जानकारी है ​कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति किस मोड़ पर है, न आपके वित्त मंत्री को है।''

Updated : 13 Jun 2020 10:53 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top