Home > देश > कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दल करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार : गुलाम नबी

कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दल करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार : गुलाम नबी

कांग्रेस सहित 16 विपक्षी दल करेंगे राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार : गुलाम नबी
X

नईदिल्ली। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस सहित 16 राजनीतिक दलों ने कल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के होने वाले अभिभाषण के बहिष्कार का एलान किया है। पार्टियों ने ट्रेक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हिंसा की घटनाओं और घटनाओं में केंद्र सरकार की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक आधिकारिक बयान में कहा की हम कल संसद में दिये जाने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं। इस फैसले के पीछे का मुख्य कारण कृषि कानूनों का विरोध है। जिन्हें सरकार ने बिना विपक्ष और किसानों से मशविरा किये बिना पारित किया है।

बता दें की संसद का बजट सत्र कल 29 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसी सत्र के दौरान बजट 1 फरवरी को पेश किया जायेगा। विपक्षी दलों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर ट्रेक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की है और घटनाओं में केंद्र की भूमिका का उल्लेख किया है।


Updated : 12 Oct 2021 11:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top