Home > देश > कांग्रेस ने वीरप्पा मोइली को सौंपी जिम्मेदारी, जाति जनगणना समिति का बनाया अध्यक्ष

कांग्रेस ने वीरप्पा मोइली को सौंपी जिम्मेदारी, जाति जनगणना समिति का बनाया अध्यक्ष

कांग्रेस ने वीरप्पा मोइली को सौंपी जिम्मेदारी, जाति जनगणना समिति का बनाया अध्यक्ष
X

नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे की बारीकियों का अध्ययन करने के लिए शुक्रवार को एक सात सदस्यीय समिति गठित की। वरिष्ठ नेता व पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को इस समिति का संयोजक बनाया गया है।

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोइली समेत इस समिति में सात सदस्य होंगे। अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और कुलदीप विश्नोई को इस समिति का सदस्य बनाया गया है। गत गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने एक समिति गठित की थी। दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली इस समिति में प्रियंका गांधी समेत कुल नौ नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। यह समिति तेल की बढ़ती कीमतों, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों से संबंधित विषयों समेत विभिन्न मुद्दों पर देश में निरंतर विरोध-प्रदर्शन का रुपरेखा तैयार करेगी।

Updated : 12 Oct 2021 10:33 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top