Home > देश > कांग्रेस ने जिस अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध किया, सांसद ने लेख लिख कर की तारीफ

कांग्रेस ने जिस अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध किया, सांसद ने लेख लिख कर की तारीफ

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लेख को बताया मनीष की निजी राय

कांग्रेस ने जिस अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध किया, सांसद ने लेख लिख कर की तारीफ
X

नईदिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी नेता मनीष तिवारी के उस लेख से किनारा कर लिया है जिसमें तिवारी ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया था। कांग्रेस सांसद तिवारी ने एक अंग्रेजी अखबार में अपने लेख में माना था कि 'अग्निपथ' योजना रक्षा सुधारों और आधुनिकीकरण की व्यापक प्रक्रिया का हिस्सा है।

तिवारी के इस लेख से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। इस मुद्दे पर जयराम रमेश बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध करती है। यह योजना युवाओं और राष्ट्र हित में नहीं है। ऐसे में मनीष तिवारी ने इस मुद्दे पर जो कुछ लिखा है वह उनके निजी विचार हैं। उनके विचारों से कांग्रेस पार्टी का कोई वास्ता नहीं हैं।

जयराम रमेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष तिवारी ने लिखा कि उनके लेख में स्पष्ट है कि यह उनके निजी विचार हैं। काश जयराम रमेश लेख को आखिरी तक पढ़े होते तो उन्हें समझ आ जाता।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों युवाओं को सेना में चार वर्ष तक सेवा देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है। जिसका कांग्रेस सहित विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।

Updated : 2 July 2022 8:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top